राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे और एक टी20 खेला है. द्रविड़ का करियर 16 साल लंबा था. उन्होंने भारत के लिए 1996 से लेकर 2012 तक खेला और 24,000 से ज्यादा रन बनाए. द्रविड़ ने अपने करियर में कई महान गेंदबाजों का सामना किया. इसमें शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, शॉन पॉलक और वसीम अकरम जैसे दिग्गज शामिल हैं. लेकिन अश्विन के साथ कुट्टी स्टोरीज पर बात करते हुए जब द्रविड़ से पूछा गया कि उन्होंने अपने करियर में किस ऐसे गेंदबाज का सामना किया है जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हुई है.
द्रविड़ ने आगे कहा कि, मुरलीधरन को भी मैं बेस्ट मानता हूं. उनके पास तगड़ी स्किल है. वो गेंद को दोनों ओर घुमा सकते हैं. खासकर तब जब वो राउंड विकेट से गेंदबाजी करते हैं. इससे वो दूसरा फेंकते थे. वो कभी नहीं थकते थे और लंबे स्पेल फेंकते थे. वो आपको टेस्ट करते थे.
बता दें कि मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट और 250 वनडे खेले और दोनों फॉर्मेट में 563 और 381 बल्लेबाजों को आउट किया. वो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल पेसर हैं. वहीं मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 बल्लेबाजों को आउट किया है.