छह मैच, 459 रन, दो शतक और 46 बाउंड्री, राहुल द्रविड़ के बेटे को जोरदार प्रदर्शन के लिए मिला बड़ा सम्‍मान

छह मैच, 459 रन, दो शतक और 46 बाउंड्री, राहुल द्रविड़ के बेटे को जोरदार प्रदर्शन के लिए मिला बड़ा सम्‍मान

Story Highlights:

अन्‍वय द्रविड़ ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में रनों की बारिश कर दी थी.

उन्‍होंने छह मैचों में 459 रन बनाए थे.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने बीते दिन अपनी एनुअल अवॉर्ड सेरेमनी में स्थापित खिलाड़ियों के साथ-साथ नई पीढ़ी के सितारों को भी सम्मानित किया और घरेलू टूर्नामेंटों में उनके शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाया. इस कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्‍वय द्रविड़ को भी उनके जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया. द्रविड़ के बेटे ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बल्‍ले से कहर बरपाया था, जिसका इनाम उन्‍हें मिला. सेरेमनी में द्रविड़ के बेटे के अलावा मयंक अग्रवाल, आर स्‍मरण भी छाए रहे.

आर स्मरण ने कितने रन बनाए थे?

बाएं हाथ के बल्लेबाज आर स्मरण को रणजी ट्रॉफी में रन बनाने की लिस्‍ट में शीर्ष पर रहने के लिए सम्मानित किया गया. उन्होंने सात मैचों में 64.50 की औसत से 516 रन बनाए और इस दौरान दो शतक भी लगाए. 

मयंक अग्रवाल का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन रहा था?

भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. मयंक ने पिछले सीजन में 93 की शानदार औसत से 651 रन बनाए और लिस्ट ए प्रतियोगिता में कर्नाटक के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. 

वासुकी कौशिक ने कितने विकेट लिए थे?

गेंदबाजी में वासुकी कौशिक को भी सम्मानित किया गया. उन्‍होंने 23 विकेट लिए थे. हालांकि 2025-26 के घरेलू सत्र से पहले गोवा चले गए. लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल श्रीजीत ने भी अपनी छाप छोड़ी. कर्नाटक और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीजीत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 213 रन बनाकर टॉप पर रहे थे, जबकि गोपाल ने उसी टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर गेंदबाजी का पुरस्कार हासिल किया.