IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में इस्तीफों की झड़ी, राहुल द्रविड़ के बाद इस अहम सदस्य ने तोड़ा नाता, 2018 से था साथ

IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स में इस्तीफों की झड़ी, राहुल द्रविड़ के बाद इस अहम सदस्य ने तोड़ा नाता, 2018 से था साथ
Jake Lush McCrum

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ ने हेड कोच बनने के एक साल बाद ही राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफा दे दिया.

संजू सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के संकेत दे चुके हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने एक बार 2008 में आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

राजस्थान रॉयल्स में आईपीएल 2026 से पहले इस्तीफों का दौर जारी है. हेड कोच राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद अब एक बड़े अधिकारी के भी हटने की खबर है. बताया जाता है कि राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मैक्क्रम भी अलग हो गए हैं. वे 2018 में इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने थे. तब वे जनरल मैनेजर थे. इसके बाद 2019 में उन्हें चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया और 2021 में उन्हें सीईओ बनाया गया था. उन्हें तीन साल पहले बारबडोस रॉयल्स का भी सीईओ की जिम्मेदारी दी गई.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्क्रम ने कुछ फ्रेंचाइज व इंडस्ट्री में मौजूद अपने दोस्तों को बताया कि वह जयपुर फ्रेंचाइज से बाहर हो गए. बताया जाता है कि वह अपने रोल से अक्टूबर में पूरी तरह से अलग हो जाएंगे. वह 8 सितंबर को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टेबल पर नहीं दिखे थे. आमतौर पर वह जहां पर भी रॉयल्स फ्रेंचाइज की मौजूदगी है वहां पर दिखते रहे हैं. मैक्क्रम के हटने पर हालांकि अभी उनके और राजस्थान रॉयल्स की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अभी यह साफ नहीं है कि बैटिंग कोच विक्रम राठोड़, बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड, स्पिन बॉलिंग कोच सैराज बहुतुले और फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक बरकरार रहेंगे या फिर वे भी बाहर होंगे. कहा जा रहा है कि टीम मालिक मनोज बदाले अब मैनेजमेंट को लेकर फैसले ले रहे हैं. वे लीडरशिप से जुड़ी सभी भूमिकाओं को भारत से बाहर लंदन ले जा रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में रहा बुरा हाल

 

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पिछले आईपीएल सीजन में काफी खराब रहा था. यह फ्रेंचाइज 10 टीमों में नौवें नंबर पर रह थी. राहुल द्रविड़ ने 2024 में इस टीम के हेड कोच का पद संभाला था लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही इसे छोड़ दिया. वहीं टीम के कप्तान संजू सैमसन भी अलग होना चाहते हैं. वे इस फ्रेंचाइज से रिलीज किए जाने के बारे में कह चुके हैं. सैमसन पिछले सीजन में चोट की वजह से सभी मैच नहीं खेल पाए थे. कुछ मैचों में वे खेले लेकिन कप्तानी रियान पराग ने संभाली थी. इसके बाद से ही खबरें आ रही थी कि फ्रेंचाइज में सब सही नहीं है.