राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन फ्रेंचाइज छोड़ना चाहते हैं. बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 30 साल के सैमसन औपचारिक रूप से फ्रेंचाइज से अनुरोध किया है कि वे आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें ट्रेड कर दें या रिलीज कर दें.
राजस्थान रॉयल्स की कंडीशन
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार माना जा रहा है कि चेन्नई इस 30 साल खिलाड़ी को कैश में डील के जरिए टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है, लेकिन इसमें एक अड़चन आ गई है, क्योंकि राजस्थान चेन्नई से दो खिलाड़ियों की अदला-बदली को तरजीह दे रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी सैमसन को साइन करने में रुचि रख रही है, लेकिन सैमसन कई कारणों से चेन्नई जाने के इच्छुक हैं.
सैमसन पहले केकेआर से जुड़े थे. वह गौतम गंभीर की कप्तानी वाली उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2012 में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन उन्हें शाहरुख खान की इस टीम के लिए कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट में कहा गया है-
जानकार लोगों के अनुसार अगर राजस्थान और चेन्नई दोनों किसी समझौते पर नहीं पहुंचते हैं तो इस स्तर पर सैमसन के नीलामी में शामिल होने की संभावना बहुत अधिक है.