बड़ी खबर: RCB को IPL चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए हर फॉर्मेट में करेंगे कप्तानी

बड़ी खबर: RCB को IPL चैंपियन बनाने के बाद रजत पाटीदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए हर फॉर्मेट में करेंगे कप्तानी
आईपीएल ट्रॉफी के साथ रजत पाटीदार

Story Highlights:

रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है

पाटीदार को मध्य प्रदेश के लिए हर फॉर्मेट की कप्तानी मिली है

रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पाटीदार को मध्य प्रदेश ने ऑल फॉर्मेट कप्तानी दी है. साल 2025-26 डोमेस्टिक सीजन के लिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. पाटीदार ने शुभम शर्मा को कप्तानी में रिप्लेस किया है. मध्य प्रदेश के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चंद्रकांत पंडित ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.

दलीप ट्रॉफी में टीम को बनाया चैंपियन

पाटीदार ने जब से आरसीबी को खिताब दिलाया है तब से वो कप्तानी में अच्छा कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी में चैंपियन बनाया. ऐसा साल 2014-15 के बाद पहली बार हुआ है. पिछले हफ्ते उन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया की भी कप्तानी की थी जिसमें इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे नाम शामिल थे.

रणजी में बल्ले से मचाया था धमाल

पाटीदार के लिए रणजी ट्रॉफी का सीजन शानदार रहा था. इस बैटर ने 11 पारी में 48.09 की औसत के साथ कुल 529 रन ठोके थे. इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक ठोके थे. मध्य प्रदेश के लिए उस सीजन में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. पहले नंबर पर शुभम थे जिन्होंने 104.77 की औसत के साथ कुल 943 रन ठोके थे.

बता दें कि पाटीदार धमाकेदार फॉर्म में हैं. वो अब तक 7 पारी में दो शतक और तीन अर्धशतक ठोक चुके हैं. इसमें उनका एक शतक दलीप ट्रॉपी में आया था जिसकी बदौलत सेंट्रल जोन ने पहली पारी में बड़ी लीड हासिल की थी. अंत में टीम ने साउथ जोन पर 6 विकेट ेस जीत हासिल की थी.