बल्लेबाज रजत पाटीदार चोटिल हो गए. वे अब कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. रजत पाटीदार को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान चोट लगी. इस वजह से वे दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पाटीदार को कौनसी चोट लगी है. कहा जा रहा है कि मांसपेशी फटने के चलते वे खेल के मैदान से दूर हुए हैं. वे अभी बढ़िया फॉर्म में थे और लगातार रन बना रहे थे.
पाटीदार का आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ था. इसमें उन्होंने 19 और 28 रन की पारी खेली थी. इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2025-27 में एक राउंड का मैच खेला था. इसमें विदर्भ के खिलाफ नाबाद 205 रन की पारी खेली थी. पाटीदार डिफेंडिंग रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी की थी. इसमें 66 और 10 रन बनाए थे.
पाटीदार ने सेंट्रल जोन को बनाया दलीप ट्रॉफी विजेता
पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी की थी और टीम को विजेता बनाया था. उन्होंने इस दौरान 101, 13, 77, 125 और 66 रन की पारियां खेली थी. सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था. यह इस फ्रेंचाइज की पहली ट्रॉफी थी. पाटीदार इस सीजन से ठीक पहले कप्तान बने थे. उन्होंने फाफ डुप्लेसी की जगह ली थी.
पाटीदार की चोट ने बढ़ाई आरसीबी की चिंता
पाटीदार की हालिया चोट आरसीबी के लिए भी चिंता बढ़ाने वाली है. हालांकि अभी आईपीएल के अगले सीजन में समय है लेकिन पाटीदार इसके आगाज से कुछ समय पहले ही फिट हो पाएंगे. इस वजह से उनके पास गेम टाइम कम रहेगा.

