साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के जरिए रमनदीप सिंह को पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिला है. उन्हें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और हाल ही में इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में शानदार खेल के बाद चुना गया है. पंजाब से आने वाले रमनदीप सिंह निचले क्रम में बैटिंग करते हुए फिनिशर के तौर पर काबिलियत दिखा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में केकेआर के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर को अपने खेल से मुरीद बनाया था. एक वजह यह भी रही कि अब इंटरनेशनल स्तर पर भारत के लिए कमाल करने का मौका उन्हें मिला है.
मुंबई इंडियंस में रहे हैं रमनदीप
रमनदीप केकेआर से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. यहां पर उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह भरने के लिए लिया गया था. वहां पर पांच मैच उन्हें खेलने को मिले. 45 रन बनाने के अलावा छह विकेट उनके नाम रहे. आईपीएल 2024 में वे केकेआर के 15 मैच में खेले और इनमें 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए.
रमनदीप ने बताया,'आईपीएल से पहले जब अभिषेक नायर की देखरेख में हमारा मुंबई में कैंप हुआ तब मुझे साफ बताया गया कि टीम को मुझसे क्या चाहिए. मैंने खुद से कहा कि सबका ध्यान खींचने के लिए असाधारण खेल दिखाना है. टीम में मेरा रोल इंपैक्ट डालने का था. मेरे सामने लक्ष्य साफ था- कम से कम गेंद खेलो और ज्यादा से ज्यादा रन बनाओ.'