पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में वापसी हो गई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खराब फॉर्म के कारण घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया था, मगर एक्सपर्ट का मानना है कि बड़े मैच में एक बड़ी पारी उन्हें अपनी लय वापस हासिल करने में मदद करेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा का मानना है कि ये सिर्फ समय की बात है, जब बाबर खुद को फिर से खोज लेगे और दुनिया को दिखाएंगे कि वो विवियन रिचर्ड्स हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर एक दर्शक के सवाल का जबाव देते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने कहा-
मुझे लगता है कि बाबर टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ हासिल करेंगे.
रिचर्ड्स से बाबर की तुलना
रमीज राजा ने बाबर की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स से करते हुए कहा-
वो व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बहुत अच्छा खेलते हैं. टी20 और वनडे दोनों में उनका एवरेज 50 प्लस है. बाबर आजम में बहुत संभावनाएं हैं. अब उनको अपने रवैये से बताना है कि दुनिया में की वो विवियन रिचर्ड्स हैं. मुकाबला जितना बड़ा होता था, रिचर्ड्स उतनी ही बड़ी पारी खेलते थे.
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार नवंबर से 18 नवंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की ही सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें: