बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया के कोच बने
भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 मैच मैथ्‍यू वेड के करियर का आखिरी मैच

Story Highlights:

मैथ्‍यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है

मैथ्‍यू वेड ऑस्‍ट्रेलिया टीम के कोच बन गए हैं.

टीम इंडिया पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए अगले महीने ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा  करेगी.  भारत के इस दौरे से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी मैथ्‍यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्‍होंने करीब 8 महीने पहले रेड बॉल क्रिकेट से संन्‍यास लिया था. वेड को संन्‍यास लेने के तुरंत बाद एक बड़ी जिम्‍मेदारी भी मिल गई. वो ऑस्‍ट्रेलिया टीम के कोच बन गए हैं. जो पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. 

साल 2011 में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए डेब्‍यू करने वाले वेड के अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल जून में भारत के खिलाफ खेला था. जो टी20 वर्ल्‍ड कप सुपर आठ का मैच था, जहां भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की. अपने 13 साल के करियर में उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 92 टी20 मैचों में तीन फिफ्टी समेत 1202 रन, 97 वनडे मैचों में एक सेंचुरी और 11 फिफ्टी समेत 1867 रन और 36 टेस्‍ट मैचों में चार सेंचुरी और पांच फिफ्टी समेत 1613 रन बनाए.  

कोच बने मैथ्‍यू वेड

वेड हालांकि डोमेस्टिक व्‍हाइट बॉल क्रिकेट, बीबीएल और विदेशी फ्रेंचाइज खेलना जारी रखेंगे, मगर उन्‍होंने कोचिंग में जाने का भी फैसला कर लिया है. 36 साल के वेड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपिंग और फील्डिंग कोच होंगे. ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच 4 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद 14 नवंबर से दोनों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

ऑस्‍ट्रेलिया को बनाया चैंपियन

वेड ने साल 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 17 गेंदों पर नॉटआउट 41 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था. इसके बाद 2022 और 2024 अगले दो वर्ल्‍ड कप में भी उन्‍हें विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई. मगर पिछले महीने इंग्‍लैंड दौरे के लिए उन्‍हें चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया था, जिससे साफ हो गया था कि सेलेक्‍टर्स अब उनसे आगे के विकल्‍प देख रहे हैं.

वेड ने अपने रिटायरमेंट पर कहा- 

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई

IND vs AUS सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की आफत में फंसे कंगारू, ओपनर पर भी माथापच्ची, शतकवीरों की हो रही तलाश