'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात

'ये सब करना बंद कर दो', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद केविन पीटरसन ने PCB को लगाई झाड़, सोशल मीडिया पर कह दी बड़ी बात
gary kirsten and kevin pietersen

Story Highlights:

केविन पीटरसन ने गैरी कर्स्टन के मामले पर रिएक्शन दिया है

केविन पीटरसन ने कहा कि एक कदम आगे और आज दो कदम पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट सेटअप में काफी बदलाव हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं है. पहले बाबर आजम को आराम दिया गया और अब टीम के व्हाइट बॉल फॉर्मेट कोच गैरी कर्स्टन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहम्मद रिजवान को पीसीबी ने नया कप्तान बनाया है. पीसीबी ने इसका ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जिसमें बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी और मोहम्मद रिजवान मौजूद थे. वहीं समलान आगा को टीम का नया उप कप्तान बनाया गया है.

सूत्रों से पता चला है कि कर्स्टन इसलिए खुश नहीं थे क्योंकि उनकी पावर कम कर दी गई और यहां जितने भी फैसले लिए गए वो सभी सेलेक्टर्स को दे दिए गए. इसका नतीजा ये है कि पीसीबी को अब नए व्हाइट बॉल कोच की जरूरत है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल है और इससे ठीक पहले टीम को किसी ऐसे कोच को पद सौंपना होगा जो टीम को तैयार कर सके.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वर्तमान में सेलेक्टर आकिब जावेद और पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा एक और विकल्प असिस्टेंट कोच अजहर महमूद हैं. कर्स्टन को लेकर पीसीबी को एक और शिकायत थी कि उन्हें एक साल के भीतर बोर्ड ने 30 दिन की छुट्टी दी थी. लेकिन कोच का पद हासिल करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान में 30 दिन से भी कम बिताए. पीसीबी यहां इसलिए भी खुश नहीं था क्योंकि कर्स्टन लगातार विदेशी कोच को नौकरी पर रख रहे थे और खुद ही सारा फैसला लेना चाहते थे.

IND vs AUS सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की आफत में फंसे कंगारू, ओपनर पर भी माथापच्ची, शतकवीरों की हो रही तलाश