IND vs AUS सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की आफत में फंसे कंगारू, ओपनर पर भी माथापच्ची, शतकवीरों की हो रही तलाश

IND vs AUS सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की आफत में फंसे कंगारू, ओपनर पर भी माथापच्ची, शतकवीरों की हो रही तलाश

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

टीम इंडिया ने लगातार चार बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की समस्या का सामना कर रही है. मेजबान के पास अभी ओपनिंग जोड़ी नहीं है और इसके लिए भी माथापच्ची हो रही है. उस्मान ख्वाजा के साथ कौन ओपन कौन करेगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. इसके अलावा सेलेक्टर्स को बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज चाहिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी और पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. इस अवधि में टीम इंडिया ने चार बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से सेलेक्टर्स ने कहा है कि वह बैटिंग ऑर्डर की चिंता करने की जगह बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान दें. इंग्लैंड के खिलाफ 2023 एशेज के बाद से ऑस्ट्रेलिया के केवल दो ही बल्लेबाज बड़ी पारियां खेल पाए हैं. इनमें पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेविड वॉर्नर की 164 और कैमरन ग्रीन की न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में नाबाद 174 रन की पारी शामिल है. भारत के खिलाफ ये दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है. वॉर्नर रिटायर हो चुके हैं जबकि ग्रीन चोटिल हो चुके हैं. इन दोनों को हटा दिया जाए तो ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श के बीच में केवल एक ही टेस्ट शतक पिछले डेढ़ साल में आया है. इनमें भी मार्श ही ऐसे हैं जिन्होंने लगातार रन बनाए हैं.

ऐसे में जॉर्ज बैली की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल के सामने यह सबसे बड़ी समस्या है कि भारत के खिलाफ सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज लाए जाए. बैली ने इस बारे में 28 अक्टूबर को कहा, 'एक बार जब सब समझ जाते हैं कि उन्हें कौनसा रोल निभाना है तब ध्यान प्रदर्शन की तरफ जाता है. मेरा ध्यान टेस्ट मैच शुरू होने और खिलाड़ियों के रन बनाने पर है.'

उस्मान ख्वाजा के साथ कौन होगा जोड़ीदार?

 

ख्वाजा के साथ ओपनर बनने की रेस में अभी मार्कस हैरिस, नैथन मैक्स्वीनी और सैम कॉनस्टास के नाम चल रहे हैं. इनमें से दो को टेस्ट स्क्वॉड में चुना जाएगा. इन तीनों को इंडिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में खेलना हैं और वे ऑस्ट्रेलिया ए का हिस्सा हैं. बैली ने इस बारे में कहा, 'हमारे पास तीन खिलाड़ी हैं जो अपनी स्टेट टीमों के लिए बैटिंग की शुरुआत करते हैं तो एक बल्लेबाज नंबर तीन पर खेलते हैं. इसलिए टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज तीन स्थान में फिट होंगे. इसलिए कुछ एडजस्टमेंट करना होगा.'