IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप की फिरकी, शिवम दुबे की बॉलिंग से यूएई तबाह, भारत के सामने बनाया सबसे छोटा टी20 स्कोर, सूर्या की टीम 27 गेंद में जीती
IND vs UAE Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने चार और शिवम दुबे ने तीन विकेट लेते हुए यूएई को 57 रन पर ढेर कर दिया. इसके भारत ने 4.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.