लियोनल मेसी ने फिर आने के वादे के साथ किया GOAT India Tour का अंत
लियोनल मेसी ने GOAT India Tour का आगाज कोलकाता से किया था. इसके बाद वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली पहुंचे. यहां उन्हें देखने के लिए लाखों फैंस उमड़े. साथ ही कई बड़े राजनेता, अभिनेता, क्रिकेटर और हस्तियां भी उन्हें देखने के लिए पहुंची.