रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है. विदर्भ की टीम ने पहले बैटिंग की और 379 रन ठोके. पहले दिन का खेल खत्म तक होने तक टीम ने 4 विकेट गंवा 254 रन बनाए थे. दूसरे दिम जब टीम बैटिंग के लिए उतरी तो दानिश मालेवर ने 153 रन की पारी खेली. केरल की टीम के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वहीं विदर्भ की टीम दो बार ये खिताब जीत चुकी है. मालेवर के अलावा करुण नायर ने विदर्भ की टीम के लिए 86 रन ठोके लेकिन बाद में उनके रनआउट होने के चलते वो 14 रन से अपने शतक से चूक गए.
इसके बाद यश ठाकुर ने 25, कप्तान अक्षय बाडकर ने 23 रन, अश्रय करनेवर ने 12 रन जोड़े. अंत में हर्ष दुबे और नचिकेत भूटे ने 12 और 32 रन जोड़ टीम के स्कोर को 379 रन तक पहुंचा दिया. केरल के गेंदबाजों को आखिरी विकेट लेने में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. केरल की तरफ से एडन एपल टॉम ने 2, एमडी निधीष ने 3, नेदुमानकुझी बसिल ने 2 विकेट और जलज सक्सेना ने 1 विकेट लिए.
आदित्य सरवटे 66 रन बना क्रीज पर जमे
केरल की टीम जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी तब टीम ने बेहद खराब शुरुआत की. रोहन कुन्नुमल बिना खाता खोले दर्शन नालकंडे का शिकार हो गए. वहीं नालकंडे ने इसके बाद अक्षय चंद्रन को आउट कर उन्हें 14 रन पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन फिर आदित्य सरवटे और अहम्मद इमरान क्रीज पर आए औऱ दोनों ने 14 के स्कोर से टीम के स्कोर को 107 रन तक पहुंचा दिया. इस बीच सेट लग रहे इमरान को यश ठाकुर ने 37 रन पर आउट कर दिया. दूसरे छोर से कप्तान सचिन बेबी उनका साथ देने क्रीज पर आए. ऐसे में 120 गेंदों पर 66 रन बना 10 चौकों की मदद से आदित्य सरवटे क्रीज पर जमे हैं. वहीं सचिन बेबी 7 रन पर खेल रहे हैं. केरल की टीम अभी भी 248 रन पीछे है.
विदर्भ की तरफ से दर्शन नालकंडे ने 2 विकटे और यश ठाकुर ने 2 विकेट लिए हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच 2 मार्च तक चलेगा. ऐसे में देखना होगा कि केरल की टीम के लिए तीसरा दिन कैसा रहता है. अगर केरल की टीम को मुकाबले में वापसी करनी है टीम को तीसरे दिन ढेर सारे रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-