Ranji Trophy : भारत की घरेलू रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे सितारों से सजी मुंबई की टीम को जम्मू एंड कश्मीर की टीम ने 10 साल में दूसरी बार हराया. जम्मू एंड कश्मीर के लिए धाकड़ तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता और रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को ढेर किया. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है युधवीर सिंह और कैसे पांच बहनों की मदद के लिए वह क्रिकेटर बनने का सपना पूरा कर सके.
युधवीर का आईपीएल करियर
युधवीर सिंह को हालांकि मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा बने और तीन मैच में तीन विकेट झटके. इसके बाद 2024 सीजन में दो मैच में एक विकेट झटका. अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए युधवीर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन चुके हैं.
युधवीर ने झटके सात विकेट
युधवीर सिंह ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में दोनों पारी मिलाकर कुल सात विकेट झटके. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी चलता किया. इसके अलावा 10 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 25 विकेट और 15 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 18 व 33 टी20 मैचों में उनके नाम 25 विकेट दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-