Afghanistan Spinner Rashid Khan Wedding : अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और पूरी दुनिया में अपनी फिरकी गेंदबाजी से मशहूर राशिद खान ने अब शादी कर ली है. राशिद खान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पख्तून रीति रिवाज से शादी की और इस दौरान तमाम क्रिकेटर्स का जलवा देखने को नजर आया. राशिद ने तीन अक्टूबर को शादी समारोह का आयोजन काफी बड़े पैमाने में किया और इसकी शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहीं हैं.
राशिद खान की शादी में क्रिकेटर्स का जलवा
राशिद खान की शादी में अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई भी नजर आए. जबकि नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान सहित तमाम प्लेयर्स ने शादी में शिरकत की. बाकी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान भी राशिद की शादी में नजर आए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये भी दावा किया जा रहा है कि राशिद खान के साथ-साथ उनके दो भाइयों और दो भतीजों की भी शादी हुई है, जबकि राशिद ने अपनी रिश्तेदारी में ही शादी रचाई है.
राशिद को रिटेन करना चाहेगी गुजरात
26 साल के हो चुके राशिद खान की बात करें तो वह अफगानिस्तान के लिए खेलने के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी खेलते नजर आते हैं. राशिद खान अभी तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैचों में 34 विकेट जबकि 105 वनडे मैचों में उनके नाम 190 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 93 टी20 मैचों में उनके नाम 152 विकेट शामिल हैं. आईपीएल में राशिद खान अभी तक शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से खेलते आ रहे हैं. अब देखना होगा कि राशिद खान को गुजरात की टीम कितने करोड़ की रकम के साथ रिटेन करती है. जिसमें 11 करोड़, 14 करोड़ और 18 करोड़ की तीन कैटेगरी शामिल हैं.