राशिद खान ने क्‍या PSL छोड़ दिया? पाकिस्तान की अफगानिस्‍तान पर एयर स्ट्राइक के बाद स्‍टार ने उठाया बड़ा कदम

राशिद खान ने क्‍या PSL छोड़ दिया? पाकिस्तान की अफगानिस्‍तान पर एयर स्ट्राइक के बाद स्‍टार ने उठाया बड़ा कदम
लाहौर कलंदर्स की जर्सी में राशिद खान

Story Highlights:

पाकिस्‍तान ने अफगानिस्‍तान पर हवाई हमला किया.

पाकिस्‍तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत.

राशिद खान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया बायो से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फ्रेंचाइज़ लाहौर कलंदर्स का नाम हटाकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक कड़ा संदेश दिया है. उन्‍होंने पहले अपने बायो में चार टीम अफगानिस्तान की नेशनल टीम, इंडियन प्रीमियर लीग की गुजरात टाइटन्स, बिग बैश लीग की एडिलेड स्ट्राइकर्स और कलंदर्स को टैग किया था. अब केवल पहली तीन टीमें ही बची हैं. 

तीन क्रिकेटरों की मौत

हाल के सप्‍ताह में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.सीमा पार लड़ाई के कारण कई लोगों को नुकसान हुआ है. थोड़े समय के लिए हुए युद्धविराम के बावजूद काबुल ने इस्लामाबाद पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और संभावित जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पाकिस्‍तान के हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की भी मौत हो गई है. जिसके बाद अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. 

राशिद खान का रिएक्‍शन

राशिद ने इससे पहले सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध जताया था और लिखा था कि 

अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मैं बेहद दुखी हूं. यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो वर्ल्‍ड लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे.

उन्‍होंने आगे कहा कि  नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इसके नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.