आर. अश्विन ने मैदान पर खोया आपा, साथी खिलाड़ियों को किए मार-पीट वाले इशारे, Video हो गई वायरल

आर. अश्विन ने मैदान पर खोया आपा, साथी खिलाड़ियों को किए मार-पीट वाले इशारे, Video हो गई वायरल
आर. अश्विन ने खोया आपा

Highlights:

आर. अश्विन ने मैदान पर खोया आपा

इंटरनेशल पर वायरल अश्विन की वीडियो

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गुस्से वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स के एलिमिनेटर गेम के दौरान चेपॉक सुपर गिलिज के खिलाफ अश्विन गुस्से में नजर आए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेपॉक की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. जवाब में डिंडिगुल ड्रैगन्स की टीम दूसरी पारी में रन चेज कर रही थी. इस दौरान अश्विन डिंडीगुल के डगआउट में खड़े होकर बल्लेबाजों को गुस्से में इशारा करने लगे. इस दौरान वह पिच पर मौजूद खिलाड़ियों को मारने का भी इशारा करते दिखे.

 

आर. अश्विन का गुस्सा

 

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपॉक सुपर गिलिज के मैच में आर. अश्विन का एंड्री मैन वाला अवतार देखने को मिला. रनचेज में शिवम सिंह और नए बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत के बीच तालमेल में दिक्कत हो गई और इंद्रजीत पहली गेंद पर ही रन आउट हो गए. डिंडिगुल को आखिरी 30 गेंदों में 44 रनों की ही जरूरत थी. फिर इस दौरान शरत कुमार जब अपना विकेट गंवाने से बच गए, तब अश्विन का एंग्री यंग मैन वाला अवतार सामने आया. उन्होंने गुस्से में ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए बल्लेबाज की ओर सही शॉट खेलने का इशारा किया. अब उनका यही गुस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.आप भी देखें अश्विन का वायरल वीडियो.

 

 

डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान आर. अश्विन ने मैच के बाद कहा,

 

दबाव में ये चीजें होती हैं, हमें इस पर बात करनी होगी, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह थी कि हमने खेल को बंद कर दिया. हमारी खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के बावजूद, हमने उन्हें कम स्कोर पर रोके रखा.

 

बता दें कि इस मैच में चेपॉक सुपर गिलिज के 158 रनों के जबाव में डिंडीगुल ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खो कर 161 रन बनाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया. अश्विन ने 35 गेंद पर 57 रन बनाए थे. जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. 

 

ये भी पढ़ें

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

Paris Olympics, 1st August Round-Up: स्वप्निल ने दिलाया भारत को एक और मेडल तो बॉक्सिंग- बैडमिंटन ने तोड़ा फैंस का दिल

Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को दी मात, क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर पदक की उम्मीद को रखा जिंदा