दुनिया में कोई कैसे...RCB के बैटर का हवा में हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ियों के उड़े होश, दिल खुश कर देगा VIDEO

दुनिया में कोई कैसे...RCB के बैटर का हवा में हैरतअंगेज कैच, साथी खिलाड़ियों के उड़े होश, दिल खुश कर देगा VIDEO
फिल सॉल्ट का कैच

Story Highlights:

फिल सॉल्ट ने हैरतअंगेज कैच लिया

सॉल्ट ने ये कमाल द हंड्रेड में किया

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के फिल सॉल्ट ने द हंड्रेड में धांसू कैच लिया है. इस कैच को देखने के बाद कोई भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया. आरसीबी का बैटर यहां ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ नॉटिंघम में मैच खेल रहा था. ऐसे में दूसरी पारी में 48वें ओवर में ऐसा हुआ जब रॉकेट्स की टीम यहां 100 गेंदों पर 99 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. जोश टंग ने धीमी गेंद फेंकी और मैक्स होल्डन ने ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए.

बता दें कि ये कैच इसलिए भी स्पेशल था क्योंकि सॉल्ट विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी हैरतअंगेज फील्डिंग देख अब सभी हैरान हैं. सॉल्ट हालांकि खुश नहीं दिखे क्योंकि तब तक उनकी टीम तकरीबन मैच हार चुकी थी.

सॉल्ट की बैटिंग की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 20 गेंदों पर 19 रन ठोके. ये ओरिजिनल्स के लिए दूसरा बेस्ट स्कोर था. इस तरह टीम ने 8 विकेट गंवा 98 रन बनाए. डेविड विली ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद ने 35 गेंदों पर 45 रन ठोके और टीम ने 74 गेंदों पर ही 7 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया.

जीत के बाद ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान डेविड विली ने कहा कि, थोड़ा अनुभव और खेल को समझने के बाद, मैंने अलग तरह की गेंदों का इस्तेमाल किया. विली ने आगे कहा कि, शुरू में विकेट लेना अच्छा लगा. हमें लगा कि ये लोग शुरूआत में मजबूत हैं. हमारी टीम बहुत अच्छी है. हमें लगता है कि हमने बहुत साथ में खेला है और एक सच्ची टीम की तरह हैं. इससे गुरुवार का खेल शानदार होगा. हमने जिस जोश की बात की, रेहान उसका सही उदाहरण है. उसके खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है.