इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को एक्स और इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वे 4 जून 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 फैंस के परिवारों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देंगे. 4 जून 2025 को आरसीबी की आईपीएल 2025 जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 फैंस की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
“यह आरसीबी केयर्स की शुरुआत है, जो इन फैंस की याद में एक लंबे समय तक चलने वाला प्रयास होगा. हर कदम फैंस की भावनाओं, उम्मीदों और हक के साथ लिया जाएगा.''
तीन महीने बाद आरसीबी ने किया था पोस्ट
चार जून को होने वाली घटना के तीन महीने बाद आरसीबी ने कोई सोशल मीडिया पोस्ट किया और इसमें जानकारी देते हुए लिखा, हमारा शांत रहना अनुपस्थिति नहीं बल्कि दुख था. ये जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन आनंददायक पलों से भरी पड़ी थी. जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया. मगर चार जून के बाद से सबकुछ बदल गया. उस दिन के बाद से खामोशी ने अपनी जगह बना ली थी. इस खामोशी में हम शोक मना रहे थे और सुनकर सीख रहे हैं. धीरे-धीरे हमने सिर्फ एक रिएक्शन से बढ़कर कुछ बनना शुरू कर दिया. अब कुछ ऐसा है जिस पर हम सच में विश्वास करते हैं.
आरसीबी ने आगे लिखा, इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया और ये सम्मान देने के साथ मरहम लगाने और अपने फैंस के साथ खड़े होने के साथ पैदा हुआ. हम अब जश्न मनाने नहीं बल्कि केयर के साथ अपने फैंस को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक का गौरव बनने के लिए आरसीबी केयर्स...और हम हमेशा ऐसा ही करते रहेंगे.