आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले को भुलाया नहीं जा सकता. इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में वो किया जो हमेशा के लिए इतिहास में कैद हो गया. रिंकू सिंह ने दयाल के ओवर में कुल 5 छक्के लगाए. कुछ समय बाद यश दयाल को टीम से बाहर कर दिया गया और इससे उनके आत्मविश्वास में काफी ज्यादा कमी आई. यश दयाल को काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ा. इस दौरान बेहद कम लोगों को ये भरोसा था कि ये खिलाड़ी अब शायद ही कभी वापसी कर पाएगा. यश दयाल को भी कुछ ऐसा ही लग रहा था. लेकिन समय के साथ इस खिलाड़ी ने वापसी की और वो भी धमाकेदार तरीके से.
यश दयाल ने आईपीएल 2024 में कुल 15 विकेट लिए. वहीं दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. हाल ही में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला है और वो टीम इंडिया में चुने गए हैं. उनका कमबैक किसी चमत्कार से कम नहीं है. लेकिन यश दयाल को 2.0 रूप देने में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बेहद बड़ा हाथ है.
आईपीएल 2024 से ठीक पहले कोहली ने यश दयाल के साथ अपने कमरे के भीतर काफी देर तक बात की थी और इसका खुलासा अब खुद गेंदबाज ने किया है. यश दयाल फिलहाल यूपी टी20 लीग का हिस्सा हैं और उन्होंने जतिन सप्रू संग बात की है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि, ग्राउंड पर मैं जब प्रैक्टिस कर रहा था तब भैया मेरे पास आए और उन्होंने मुझे कहा कि यश मुझे तुझसदे कुछ काम है 5 मिनट के लिए बस रूम में आजा. मैंने फिर सोचा कि आखिर मैंने क्या गलती कर दी. मैं अंदर गया और फिर भैया ने मुझे सोफे पर बिठाया. इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ भैया. तब उन्होंने कहा कि देख जो चीजें रिंकू के साथ हुईं वो उसका हिस्सा था. लेकिन वहां से तू खुद को कम मत समझना.
यश दयाल ने आगे कहा कि, इसके बाद उन्होंने मुझे अपनी कहानी सुनाई और पुराने दिनों की बात बताई. इस दौरान वो 5 मिनट कब 15-20 मिनट बन गए मुझे पता ही नहीं चला. लेकिन मैंने उनकी एक एक बात ध्यान से सुनी. उन्होंने मुझसे साफ कहा कि हम तुझे पूरा सीजन सपोर्ट करेंगे. इसलिए हमने तुझे टीम में लिया है. तू अच्छा कर या न कर लेकिन जब भी तू मैदान पर आएगा अच्छा करने का सोचना. इसके बाद जब मैं उनके रूम से बाहर गया तो मैं 2.0 बन चुका था. बता दें कि यश फिलहाल यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के लिए खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
'मजे लेने दो उनको', रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले किस पर साधा निशाना