ILT20: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को 75 लाख रुपये में खरीदा था, उसने इंटरनेशनल लीग टी20 में बल्ले से कहर बरपा दिया. जॉर्डन कॉक्स ने अपनी कमाल की पारी से दुबई कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. कॉक्स ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ 50 गेंदों में नॉटआउट 61 रन ठोककर कैपिटल्स को छह विकेट से जीत दिला दी.
जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे कॉक्स
कॉक्स जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे. जहांगीर और कप्तान मोहम्मद नबी को सिकंदर रजा ने आउट किया, जिसके बाद ल्यूस डू प्लोय भी सस्ते में आउट हो गए और 18वें ओवर में कैपिटल्स का स्कोर 114-4 हो गया, लेकिन कॉक्स ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई.
वॉरियर्स का सफर मुश्किल
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही वॉरियर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 ओवर में 134 रन बनाए. जिसमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए. चौथे प्ले-ऑफ स्थान के लिए वह गल्फ जायंट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स से मुकाबला करेंगी, जबकि कैपिटल्स अभी भी दूसरे स्थान पर रह सकती है और 4 जनवरी को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे.
कैपिटल्स की 9 मैचों में 5वीं जीत
कैपिटल्स की 9 मैचों में यह 5वीं जीत है और 14 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. पहला क्वालिफायर खेलने के लिए उसे टॉप दो में रहना होगा, तभी फाइनल में पहुंचने के लिए वह मौके हासिल कर पाएगी. तीसरे और चौथे पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी. वॉरियर्स की 9 मैचों में यह छठी हार है और छह पॉइंट के साथ वह सबसे आखिरी स्थान पर है. गल्फ जायंट्स और नाइट राइडर्स के भी 9 मैचों में छह छह अंक है.

