RCB के लिए चिंता बढ़ाने वाली अपडेट, एलिस पैरी का WPL 2025 खेलना मुश्किल, कहा- आने वाले दिनों में...

RCB के लिए चिंता बढ़ाने वाली अपडेट, एलिस पैरी का WPL 2025 खेलना मुश्किल, कहा- आने वाले दिनों में...
Ellyse Perry

Highlights:

एलिस पैरी डब्ल्यूपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विजेता थी.

आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीता था.

आरसीबी डब्ल्यूपीएल 2025 से तीन सितारों को गंवा चुकी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम के लिए आने वाला सीजन मुश्किल साबित हो सकता है. सॉफी डिवाइन, केट क्रॉस और सॉफी मॉलिन्यू जैसी खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो चुकी हैं. पिछले सीजन में जब आरसीबी ने खिताब जीता था तब इन तीनों ने अहम भूमिका निभाई थी. इस बीच सुपरस्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी का शामिल होना भी मुश्किल लग रहा है. वह इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज के दौरान चोटिल हो गई थी. उन्हें हिप इंजरी हुई थी.

एलिस पैरी ने फीमेल क्रिकेट से बात करते हुए डब्ल्यूपीएल 2025 की संभावनाओं के बारे में कहा. उनसे पूछा गया था कि काफी सारी अटकलें चल रही हैं कि एलिस पैरी इस साल आरसीबी के लिए खेल पाएंगी या नहीं. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पुख्ता रूप से नहीं कहा कि वह खेलेंगी. हालांकि उम्मीद जताई कि वह फिट हो जाएंगी. पैरी ने कहा, 'आने वाले दिनों में मेरे सामने तस्वीर साफ हो पाएगी कि वास्तव में क्या होगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे हिप्स के साथ कोई बड़ी समस्या है. मैं ठीक हो जाऊंगी.'

एलिस पैरी को कब लगी थी चोट

 

एलिस पैरी को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी. वह बुरी तरह से बाएं हिप के सहारे गिरी थीं. इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग की थी. लेकिन यहां पर वह 10वें नंबर पर बैटिंग को उतरी थी. केवल दो ही रन वह बना पाई. 

एलिस पैरी ने WPL 2024 में किया था कमाल

 

पैरी डब्ल्यूपीएल 2024 में ऑरेंज कैप विजेता रही थी. उन्होंने सबसे ज्यादा 347 रन बनाए थे. नौ मैच में 69.40 की औसत और 125.72 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने यह रन बनाए थे. इस दौरान दो अर्धशतक उन्होंने लगाए थे. 

ये भी पढ़ें