'मेरी नजर में इस खिलाड़ी के लिए इज्जत बढ़ गई है', नीतीश राणा- दिग्वेश राठी विवाद पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी

'मेरी नजर में इस खिलाड़ी के लिए इज्जत बढ़ गई है', नीतीश राणा- दिग्वेश राठी विवाद पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
दिग्वेश राठी और नीतीश राणा

Story Highlights:

अश्विन ने नीतीश- दिग्वेश विवाद पर बयान दिया है

अश्विन ने कहा कि नीतीश के लिए मेरी इज्जत बढ़ गई है

भारत के मशहूर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुए विवाद पर आखिरकार अपनी राय दी है. अश्विन अक्सर अब क्रिकेट विवाद और बाकी चीजों को लेकर अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते रहते हैं. अश्विन ने कहा कि राणा ने बहुत अच्छा व्यवहार दिखाया जब उन्होंने कहा कि इस झगड़े में न तो उनकी और न ही राठी की गलती थी. अश्विन ने कहा कि इस बयान के बाद उनका राणा के लिए सम्मान और बढ़ गया है.

अश्विन का बयान

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हमारे प्यारे खेल में, अगर कोई गेंदबाज कुछ करता है या अपनी अलग पहचान दिखाता है, तो हम उसे आसानी से स्वीकार नहीं करते. इस राणा और राठी के झगड़े में शायद गलती स्पिनर की हो सकती है." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन राणा के लिए मेरा सम्मान बढ़ गया है. उस दिन राणा ने खूब छक्के मारे. जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ, तो उन्होंने बहुत अच्छे से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गलती उनकी या दिग्वेश की हो सकती है. लेकिन राणा ने यह भी कहा कि वे अपनी टीम को जिताने के लिए खेल रहे थे और राठी भी अपनी टीम के लिए ऐसा कर रहे थे. इस खेल में ऐसा जज्बा और जोश चाहिए. राणा आसानी से राठी पर कीचड़ उछाल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और सवाल को टाल दिया."

बता दें कि, वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए इस एलिमिनेटर मैच के बाद आयोजकों ने राणा और राठी दोनों पर जुर्माना लगाया था.

Asia cup 2025: शुभमन गिल की टी20 में वापसी से क्‍या सूर्यकुमार यादव पर पड़ेगा दबाव? भारतीय दिग्‍गज ने कहा- उनका काम सिर्फ...