नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने विराट कोहली की व्हाइट बॉल फॉर्मेट कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2021 के दौरान विराट कोहली से उनकी चैट हुई थी और कोहली ने अपनी व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात की थी. इसका मतलब कोहली ने अचानक से टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला नहीं लिया था बल्कि वो पहले से ही अपनी मन बना चुके थे. विराट कोहली ने पिछले साल सितंबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद वनडे की कप्तानी भी उनसे ले ली गई. हाल ही में समाप्त हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी से भी संन्यास ले लिया.
कप्तानी को लेकर पहले बना चुके थे मन
पूर्व कप्तान ने कहा कि आईपीएल 2021 के पहले सीजन में ही जब कोहली से बात हुई थी तो वह टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कह रहे थे. पॉन्टिंग ने कहा कि विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से वो हैरान थे क्योंकि विराट से जब उनकी बात हुई थी तो उन्होंने सिर्फ टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात कही थी. लेकिन वह टेस्ट की कप्तानी को लेकर काफी उत्सुक थे. उन्हें यह काम पसंद था और वह इसका पूरा आनंद लेना चाहते थे. भारतीय टेस्ट टीम ने उनके नेतृत्व में बहुत कुछ हासिल किया है. इसलिए जब मैंने सुना तो सचमुच हैरान रह गया.
पॉन्टिंग ने आगे कहा "आप सिर्फ पूरे दिन में विराट को मैदान पर एक घंटे के लिए देखिए, आपको समझ आएगा कि वह इस खेल के लिए कितने पागल हैं. वह हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतर करना चाहते हैं."