'शादी तय है', रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के विवाह पर बड़ी अपडेट, सपा सांसद के पिता बोले- सगाई नहीं हुई, अभी....

'शादी तय है', रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के विवाह पर बड़ी अपडेट, सपा सांसद के पिता बोले- सगाई नहीं हुई, अभी....

Highlights:

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज एक साल में शादी कर सकते हैं.

रिंकू सिंह ने 2023 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी.

26 साल की प्रिया उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से पहली बार सांसद बनी हैं.

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से होने जा रही है. प्रिया के परिवार ने यह जानकारी दी. 27 साल के रिंकू सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं और अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वहीं 26 साल की प्रिया उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से पहली बार सांसद बनी हैं. परिवार का कहना है कि एक साल में दोनों की शादी हो जाएगी. दोनों के परिवार वाले इसके लिए सहमत हैं. पिछले दिनों रिंकू और प्रिया की सगाई की खबर आई थी. हालांकि परिवार ने सगाई समारोह से इनकार किया है.

प्रिया के पिता और जौनपुर जिले की कराकाट सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने दी इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'शादी तय हो चुकी है, अभी तक कोई सेरेमनी नहीं हुई. अभी वह (प्रिया) संसदीय कमिटी की एक मीटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम में है. कोई सगाई समारोह नहीं हुआ है. इन बातों पर अभी फैसला होना है क्योंकि रिंकू भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बिजी है. शादी तय है.'

रिंकू सिंह का कैसा रहा है करियर

 

रिंकू सिंह ने 2023 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. वे अभी तक दो वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वे आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के यश दयाल को आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे. वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में थे. हाल ही में उन्हें केकेआर ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया और 13 करोड़ रुपये दिए हैं.

कौन हैं प्रिया सरोज

 

वहीं प्रिया ने वकालत की पढ़ाई करने के बाद राजनीति को अपना लिया. वह 2024 लोक सभा चुनावों में मछलीशहर सीट से सपा की टिकट पर विजयी रही. उन्होंने बीजेपी सांसद बीपी सरोज को 35 हजार के करीब मतों से हराया था. प्रिया बनारस की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली से उच्च शिक्षा ली है. उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं. वे दो बाद सैदपुर और एक मछलीशहर से लोकसभा के लिए चुने गए. 2014 और 2019 में उन्हें हार झेलनी पड़ी.