विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह पर एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम में फिनिशर की भूमिका होगी. वे अभी यूपी टी20 में खेल रहे हैं और यहां पर इसी रोल में खेलते हुए रन जुटा रहे हैं. लेकिन यह बल्लेबाज सिर्फ टी20 क्रिकेट ही नहीं खेलना चाहता. रिंकू सिंह का कहना है उन्हें केवल एक ही फॉर्मेट का खिलाड़ी बनना पसंद नहीं. वह भारत के लिए टेस्ट भी खेलना चाहते हैं. उन्होंने एक तरह से अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल को भी मैसेज भेजा कि उन्हें दूसरे फॉर्मेट में भी आजमाया जाए. रिंकू ने अभी तक भारत के लिए टी20 और वनडे खेले हैं जिनमें से ज्यादातर मैच सबसे छोटे फॉर्मेट में ही रहे हैं.
रिंकू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में टी20 स्पेशलिस्ट कहलाए जाने पर कहा, 'मुझे पता है कि जब मैं छक्के लगाता हूं तो फैंस को पसंद आता है और मैं इसके लिए आभारी हूं. लेकिन मेरी रणजी ट्रॉफी की औसत भी काफी अच्छी है. वहां मेरी औसत 55 की है. मुझे लाल गेंद क्रिकेट खेलना काफी पसंद है. मैंने भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं और एक में अच्छा भी किया था. इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं केवल टी20 खिलाड़ी हूं. मुझे लगता है कि मौका मिलने पर मैं हर फॉर्मेट में अच्छा कर सकता हूं. मुझे एक ही फॉर्मेट में बंधना अच्छा नहीं लगता. मैं खुद को ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी की तरह देखता हूं. मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है और अगर मौका मिला तो मैं इसके तैयार हूं.'
रिंकू सिंह ने बताया रैना से क्या मैसेज मिला
रिंकू ने बताया कि उनके आदर्श सुरेश रैना हैं और उनसे जब भी बात होती है तो वह हर मौके के लिए तैयार रहने को कहते हैं. बकौल रिंकू,
सुरेश भैया मेरे आदर्श हैं. वह मुझसे हमेशा कहते हैं कि रिंकू हर चीज के लिए तैयार रहना. मुझे भारत के लिए खेलकर और योगदान देकर अच्छा लगेगा. रैना भैया अपने करियर में ज्यादातर समय वहीं पर खेले जहां मैं खेलता हूं और उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं. मैं भारत के लिए सभी फॉर्मेट में वैसा ही खिलाड़ी बनना चाहता हूं.
रिंकू सिंह का कैसा है इंटरनेशनल करियर
रिंकू ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने दो वनडे खेले जो साउथ अफ्रीका में थे और इनमें 27.50 की औसत से 55 रन बनाए. वहीं 24 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 42 की औसत व 161.06 की स्ट्राइक रेट से वे 546 रन बना चुके हैं. इस दौरान तीन अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं.