टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में जारी है. जहां पर उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जा चुकी है. लेकिन अब पंत की हेल्थ पर बड़ी अपडेट सामने निकलकर आई है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि पंत आईपीएल के आगामी 2023 सीजन से बाहर हो सकते हैं. क्योंकि पंत को पूरी तरह से फिट होने में करीब पांच से छह महींने का समय लग सकता है. ऐसे में पंत अगर आईपीएल 2023 से बाहर होते हैं तो फिर दिल्ली कैपिटल्स को उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाना होगा.
लिगामेंट की इंजरी पर आई अपडेट
गौरतलब है कि शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके चलते उन्होंने खुद को कर की विंड स्क्रीन तोड़कर बचाया. ऐसे में पंत को पहले स्थानीय सक्षम अस्पताल ले जाया गया. जहां से देहरादून के मैक्स अस्पताल में अब उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई भी जानलेवा इंजरी नहीं हुई है. वहीं अन्य डॉक्टर कमर अजम ने बताया कि पंत के दाएं पैर के लिगामेंट में भी टियर हुआ है. जिसके चलते उसे ठीक होने में कम से कम तीन से छह महीने लगेंगे. अहर ये इंजरी और बड़ी है तो फिर इससे अधिक समय भी लग सकता है.
अप्रैल में शुरू हो सकता है आईपीएल
इस तरह पंत के लिगामेंट इंजरी की अपडेट सामने आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने बाद अप्रैल में होने वाले आईपीएल के 2023 सीजन से वह बाहर रह सकते हैं. पंत पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकेंगे.
बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद पंत दुबई चले गए थे. जहां पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करने के बाद वह दिल्ली वापस लौटे थे और फिर अपने घर रुड़की के लिए निकले थे. लेकिन पंत घर नहीं जा सके और बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया.