ऋषभ पंत क्‍या दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ रहे हैं? आधी रात सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर मचाई खलबली, IPL ऑक्‍शन को लेकर फैंस से पूछा सवाल

ऋषभ पंत क्‍या दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ रहे हैं? आधी रात सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर मचाई खलबली, IPL ऑक्‍शन को लेकर फैंस से पूछा सवाल
दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ

Story Highlights:

ऋषभ पंत 2016 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से जुड़े थे

बीते दिनों बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन के लिए नियम जारी किए, जिसमें फ्रेंचाइज को राइट टू मैच (RTM) कार्ड समेत छह प्‍लेयर्स रिटेन करने की अनुमति दी गई है. फ्रेंजाइजियों को ऑक्‍शन से पहले अपने रिटेन प्‍लेयर्स की लिस्‍ट 31 अक्‍टूबर शाम पांच बजे तक जमा करने के लिए कहा गया है, जिसके बाद से ही फ्रेंचाइज इसकी तैयारियों में लग गई. कई स्‍टार प्‍लेयर्स के रिलीज की भी खबरें आ रही है. इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने आईपीएल ऑक्‍शन को लेकर आधी रात को एक पोस्‍ट शेयर किया, जिससे खलबली मच गई. उनके दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ने की चर्चा और भी तेज हो गई है.

अगर मैं मेगा ऑक्‍शन में गया तो बिकूंगा या नहीं. अगर बिका तो कितने की बोली लगेगी.  

 

उनकी इस पोस्‍ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने उनकी  कीमत 20 करोड़ बताई तो 18 करोड़ बता रहा है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन नवंबर के आखिरी सप्‍ताह हो सकता है. ऑक्‍शन में कई स्‍टार्स प्‍लेयर्स पर  बोली लग सकती हैं. नियम के अनुसार सभी फ्रेंचाइज मौजूदा स्‍क्‍वॉड से कुल 6 प्‍लेयर्स को रिटेन कर सकती है. जिसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है. अगर फ्रेंचाइज पांच प्‍लेयर्स को ऑक्‍शन से पहले  रिटेन करती हैं तो फिर ऑक्‍शन में वो एक खिलाड़ी के लिए ही आरटीएम का इस्‍तेमाल कर सकती है. वहीं पहले तीन प्‍लेयर्स रिटेन करने पर ऑक्‍शन में तीन प्‍लेयर्स के लिए आरटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकती है.