चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को क्यों आ रहा है गुस्सा, बालकनी में बैठकर डाली स्टोरी, बोले- मुझे नफरत...

चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को क्यों आ रहा है गुस्सा, बालकनी में बैठकर डाली स्टोरी, बोले- मुझे नफरत...
ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत अपनी फ्रैक्चर वाले पैर की फोटो पोस्ट की है

पंत ने कहा कि उन्हें ये देखकर काफी ज्यादा गुस्सा आ रहा है

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने टूटे पैर को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. बुधवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्लास्टर में लिपटे अपने बाएं पैर की तस्वीर डाली और इसके साथ लिखा, "यह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा." यह दुखद चोट उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एक रोमांचक टेस्ट मैच के पहले दिन लगी थी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज सबसे यादगार सीरीज में से एक कही जा रही है. 

फ्रैक्चर के बावजूद पंत ने की थी बल्लेबाजी

पंत ने इसके बाद सभी को हैरान कर दिया जब वो मैदान पर पांव फ्रैक्चर होने के बावजूद उतरे और अपनी फिफ्टी पूरी की. वह स्टेडियम पहुंचे और जब शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरा, तो वह लंगड़ाते हुए, पूरी बल्लेबाजी किट में मैदान पर आए. चोट की वजह से वह 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया. भारत के कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद, कहा कि पंत का यह प्रदर्शन पूरी टीम के लिए एक मिसाल है.

गंभीर ने भावुक होते हुए कहा, "पंत की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करना कोई छोटी बात नहीं. इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं. मैं इस पर दिन-रात बात कर सकता हूं. आने वाली नस्लें हमेशा याद रखेंगी कि एक खिलाड़ी ने टूटे पैर के साथ ऐसा कमाल किया." उन्होंने आगे कहा, "यह बेहद दुखद है कि वह इतनी शानदार फॉर्म में थे, फिर भी चोटिल हो गए. वह टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे और फिर से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे."

'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा