Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत क्या पुणे टेस्ट खेलेंगे? कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में सबकुछ क्लीयर कर दिया
पहले टैस्‍ट में चोट के बाद ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत पहले टेस्‍ट में चोटिल हो गए थे

पहले टेस्‍ट में पंत के घुटने पर चोट लग गई थी

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पुणे में 24 अक्‍टूबर से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. न्‍यूजीलैंड ने बेंगलुरु टेस्‍ट 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज  में बराबरी पर होगी. इस मैच ठीक पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की चोट पर बड़ी अपडेट दी है.

दरअसल पंत बेंगलुरु टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिस वजह से उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग करनी पड़ी थी. काफी दर्द में उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब पंत ने बताया कि पुणे टेस्‍ट में क्‍या पंत विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं.  पुणे टेस्‍ट से पहले प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में गंभीर ने पंत को लेकर अच्‍छी खबर दी. गंभीर का कहना है कि पंत पूरी तरह से ठीक हैं. उन्‍होंने कहा- 

वो बिल्कुल ठीक हैं, वो कल विकेटकीपिंग करेंगे. 

चोट के बावजूद की बैटिंग

बेंगलुरु टेस्‍ट के दौरान पंत को उसी घुटने में चोट लगी, जिसकी कार एक्‍सीडेंट के बाद सर्जरी हुई थी. मैच के दूसरे दिन घुटने पर गेंद लगने के बाद पंत लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले थे और फिर वो बाकी बचे हुए खेल में विकेटकीपिंग नहीं कर की. हालांकि उन्‍होंने बैटिंग की 99 रन की पारी खेली थी.

मैच के भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट को लेकर कहा था कि उनके घुटने का बहुत बड़ा ऑपरेशन हुआ है. सावधान रहना बेहतर है. रोहित ने बताया था कि पंत बल्लेबाजी के दौरान भी आराम से नहीं चल पा रहे थे. कप्‍तान ने पंत को लेकर सावधानी बरतने की बात कही थी. उनका कहना था कि पिछले कुछ सालों में पंत बहुत परेशानी से गुजरे हैं. दर्द के साथ खेलना आसान नहीं है.

ये भी पढे़ं