ऋषभ पंत की चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. इंडिया ए की कप्तानी करते हुए वह बल्लेबाजी में सस्ते में निपट गए. ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 17 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंद खेली और दो चौके लगाए. ऋषभ पंत को तेज गेंदबाज ओकुहले सेले ने आउट किया. यह इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में चौथे टेस्ट के बाद भारतीय कीपर बल्लेबाज का तीन महीने बाद पहला प्रतिस्पर्धी मैच था.
पंत पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. तब टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था. हालांकि इसके बाद भारतीय पारी ढह गई. पंत चौथे विकेट के रूप में 157 के कुल स्कोर पर आउट हुए. दो रन बाद रजत पाटीदार भी चलते बने. वे 19 रन बना सके. उन्होंने 35 गेंद खेली और एक चौका लगाया. वह स्पिनर प्रेनेलन सुब्रायन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनसे पहले देवदत्त पडिक्कल भी छह रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भी सुब्रायन ने ही लिया.
पंत ने 91.2 ओवर कीपिंग की और पकड़ा एक कैच
पंत साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मुकाबले में इंडिया ए के कप्तान होने के साथ ही कीपर भी हैं. उन्होंने इससे पहले 91.2 ओवर कीपिंग की थी. विकेट के पीछे उन्होंने एक कैच लिया था जो गुरनूर बराड़ की गेंद पर जुबैर हम्जा का था.
ऋषभ पंत को कब और कैसे लगी थी चोट
पंत को इंग्लैंड दौरे पर जुलाई 2025 में चौथे टेस्ट के दौरान भारत की पहली पारी में बैटिंग करते हुए चोट लगी थी. क्रिस वॉक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए गेंद उनके पैर पर लगी थी और इससे फ्रेक्चर हो गया था. इसके बाद पंत बाहर हो गए. इसकी वजह से वह न तो एशिया कप 2025 का हिस्सा बन सके और न ही वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज में खेल सके. अब तय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल जाएगा.


