रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम 16 अक्टूबर से घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बीते दिन ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ. इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गली क्रिकेट खेलने उतरे. जहां उन्होंने जोरदार शॉट्स लगाए. भारतीय स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया. जिसमें वो गली क्रिकेट के मैच में लोकल से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
मैं बल्लेबाज हूं, इसलिए मैं अपनी बल्लेबाजी खत्म करके घर चला जाता हूं.
पंत इस समय ब्रेक पर हैं. उन्होंने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी. दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल होने के बाद उन्होंने इस साल के शुरुआत में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और फिर सितंबर में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में बड़ा योगदान दिया था.सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी.
बांग्लादेश के खिलाफ पंत का प्रदर्शन
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में पंत के बल्ले से 39 रन और पूरी पारी में 109 रन निकले थे. हालांकि कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला नहीं चल पाया. पहली पारी में उन्होंने 9 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में नॉटआउट चार रन बनाए थे. टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया.
पंत की नजर अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है. जिसके लिए शुक्रवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया. जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे आठ टेस्ट मैचों में चार जीत और दर्ज करनी है. टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड के सामने बाकी तीनों टेस्ट मैच जीत लेती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच में से एक जीत के साथ ही भारत का फाइनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा.