भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उनकी रिकवरी अच्छे से चल रही है. लेकिन इन सबके बीच अब पंत की हेल्थ पर बड़ी अपडेट आई है. पंत को अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इंफेक्शन का खतरा न बढ़े इसलिए ये जरूरी कदम उठाया गया है. दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि, पंत फिलहाल अच्छे से रिकवर कर रहे हैं. इंफेक्शन के रिस्क को देखते हुए उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
प्राइवेट वॉर्ड में किए गए शिफ्ट
श्याम शर्मा ने आगे कहा कि, बीसीसीआई यहां पंत के लिगामेंट इंजरी को लेकर आखिरी फैसला लेगी. बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि, पंत के माथे पर दो कट, घुटने में लिगामेंट टियर, कलाई, टखना और पैर की अंगुली में चोट आई है. इसके अलावा पंत के पीठ पर भी चोट लगी है. श्याम शर्मा ने आगे कहा कि, फिलहाल उनकी रिकवरी काफी अच्छे से हो रही है. जब तक उनकी पूरी रिकवरी नहीं हो जाती वो देहरादून के अस्पताल में ही रहेंगे.
ड्राइवर ने बचाई थी जान
बता दें कि पंत का जिस समय एक्सीडेंट हुआ. ठीक उसी समय बस ड्राइवर सुशील कुमार दूसरी तरफ से हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. ऐसे में पंत की कार अचानक उनके सामने आ गई और उन्होंने ब्रेक लगाया. जिसके बाद उन्होंने पंत की मदद की और एम्बुलेंस लेकर उन्हें अस्पताल तक भी पहुंचाया.