Rishabh Pant vs Sanju Samson : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को होने वाला है. इससे ठीक पहले ऋषभ पंत को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहमद कैफ ने बेबाक बयान दिया और संजू सैमसन को उनसे कही आगे बताया. कैसे ने पंत को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए, जो उनको गलत सलाह दे रहे हैं.
मेरे ख्याल से ऋषभ पंत को हकीकत जानने की जरूरत है. अगर उनसे कोई ये कह रहा है कि आपके साथ गलत किया गया तो वो लोग सच नहीं कह रहे हैं. पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए. किसी को उन्हें बताना चाहिए कि उनके लिमिटेड ओवर्स के आंकड़े अच्छे नहीं है और संजू ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह कमाई है.
कैफ ने आगे कहा,
अगर बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत से संजू सैमसन काफी आगे निकल चुके हैं. पंत के साथ लोगों का इमोशनल जुड़ाव है और कोई भी उनकी गाबा में खेली गई पारी व साउथ अफ्रीका में लगाए गए शतक को नहीं भुला सकता है. विदेशों में उन्होंने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
संजू और पंत के बीच विकेटकीपिंग को लेकर कैफ ने अंत में कहा,
अगर विकेटकीपिंग की बात करें तो संजू सैमसन से ऋषभ पंत बेहतर विकेटकीपर हैं और वह धोनी जैसे स्तर पर जा चुके हैं. लेकिन जहां तक बैटिंग की बात है तो संजू उनसे आगे हैं. वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और साउथ अफ्रीका में उन्होंने मस्ती मजाक में शतक बना दिया था. वह चौके से ज्यादा छक्के लगा रहे थे.
ये भी पढ़ें: