'मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊं', ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने किया तीखा पलटवार

'मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊं', ऋषभ पंत पर उर्वशी रौतेला ने किया तीखा पलटवार

स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बीच कथित अफेयर को लेकर शुरू हुई जबानी जंग ने नई करवट ले ली है. उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए क्रिकेटर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ऋषभ पंत को छोटू भैया कहते हुए लड़कियों का फायदा नहीं लेने की बात कही है. इससे एक दिन पहले ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया के जरिए उर्वशी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक इंटरव्य़ू में उर्वशी द्वारा उनके बारे में कही गई बातों पर जवाब दिया था. कुछ साल पहले भी पंत और उर्वशी के बीच कथित रिश्ते को लेकर विवाद हुआ था. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उर्वशी ऋषभ को डेट कर रही हैं. इसके बाद क्रिकेटर ने न केवल उर्वशी को ब्लॉक कर दिया था बल्कि गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी.

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो छोटे बच्चे के साथ बदनाम हो जाऊं. डार्लिंग तेरे लिए. #RPChotuBhaiyya #CougarHunter #donttakeadvantageofasilentgirl' इससे पहले ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उर्वशी पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था, 'मजेदार बात है कि लोग कैसे इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं ताकि तुच्छ लोकप्रियता मिल जाए और हेडलाइंस बन जाए. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के भूखे होते हैं. भगवान उनका भला करे.' हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा दी थी.

इंटरव्यू के बाद शुरू हुआ झगड़ा