आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर? कोहली, बुमराह नहीं जहीर खान ने इस प्लेयर का लिया नाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन होगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर? कोहली, बुमराह नहीं जहीर खान ने इस प्लेयर का लिया नाम
फोटोशूट के दौरान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

Story Highlights:

जहीर खान ने चुना टीम इंडिया का एक्स फैक्टर खिलाड़ी

कोहली, रोहित और बुमराह का नहीं लिया नाम

जहीर खान ने ऋषभ पंत को बताया एक्स फैक्टर

पाकिस्तान और दुबई में अगले माह 19 फरवरी से खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसमें विकेटकीपर की रेस से संजू सैमसन जहां बाहर रहे. वहीं ऋषभ पंत को वनडे टीम इंडिया में जगह मिली. ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जहीर खान ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर चुना और इसके पीछे की वजह भी बताई. 

वो टीम इंडिया का एक्स फैक्टर खिलाड़ी है. इसलिए जब आप अपनी टीम में एक्स फैक्टर खिलाड़ी को शामिल करते हैं तो इससे हम समय आपको फायदा होता है. उससे हमें काफी उम्मीदें हैं और वो एक दृढ निश्चयी खिलाड़ी है. जब आप उसे टीम में रखते हैं तो वह हमेशा अपना इम्पैक्ट डालता है. इसलिए ही वहां पर वो मौजूद है. 

आईपीएल में लखनऊ के कप्तान बने ऋषभ पंत 


ऋषभ पंत की बात करें तो वह बीते साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा रहे थे. पंत अब भारत को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बल्ले से धमाल मचाकर जीत दिलाना चाहेंगे. जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें :-