टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने उस मामले में विराट कोहली का साथ दिया है जिसमें एक और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट कोहली पर हमला बोला था. अमित मिश्रा ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा है कि विराट कोहली को जब से फेम मिला है तब से वो बदल गए हैं. मिश्रा ने कोहली पर ये भी आरोप लगाए थे और कहा था कि पूर्व कप्तान ने आज तक गेंदबाज के भविष्य को लेकर कोई सफाई नहीं दी.
विराट के सपोर्ट में उतरे उथप्पा
हालांकि इन सब चीजों के बीच अब उथप्पा ने विराट कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि कोहली जब शुरू में आए थे तब वो दिल्ली के एक आम से लड़के थे लेकिन आज वो गेम के लेजेंड हैं. कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. ऐसे में उथप्पा ने क्रिकेट.कॉम से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने ये देखा कि कैसे विराट युवा लड़के से गेम के लेजेंड बने हैं. उनका सफर शानदार रहा है. उन्होंने 15 साल पहले जो फसल बोई थी आज वो काट रहे हैं.
साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा कि विराट ने खेल को पूरी तरह पहचान लिया है और ये सबकुछ उनके करियर के आंकड़ों में दिखता है. उन्होंने कहा कि मैंने 19 साल वाले विराट से भी बात की है. उस दौरान कोई भी सोचता कि यार ये क्या बात कर रहा है. लेकिन 10 साल आगे आएं और फिर आपको समझ आएगा कि वो सही बात कर रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप से रिटायर हुए कोहली
बता दें कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 35 साल के खिलाड़ी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद खराब रही थी. लविराट ने पहले 7 पारी में 75 रन ठोके थे. लेकिन असली कमाल उन्होंने फाइनल में किया जब उन्होंने 59 गेंद पर 75 रन ठोके. कोहली टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4188 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा 1292 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें :-