पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने माइकल क्लार्क पर हमला बोला है. रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन-श्रीसंत का स्लैपगेट वाला वीडियो रिलीज नहीं कर सकते. यहां आपको दोनों की परमिशन लेनी थी. उथप्पा ने कहा कि क्लार्क को यहां संवेदनशीलता और सहानुभूति को लेकर सोचने की जरूरत थी. ऐसा सिर्फ गोरी चमड़ी वाले लोग ही कर सकते हैं जो लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार कर बचकर निकलते हैं.
उथप्पा ने क्लार्क को लगाई झाड़
उथप्पा ने किम- अप्पा शो पर कहा कि, आईपीएल में जो ये स्लैपगेट हुआ था, ये क्या था यार? कोई इस तरह की हरकत कर कैसे बच सकता है? सोचिए अगर कोई ऐसी क्लिप होती जिसमें किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऐसा किया होता जो गलत होता. और इसे कई दिनों तक छुपाकर रखा जाता. लेकिन इसके बाद तुमने किसी का इंटरव्यू लिया और फिर तुम्हारे पास उस फाइल का एक्सेस मिला. ऐसे में क्या तुम्हें उसे पब्लिश करने का हक है. या फिर दुनिया को दिखाने का. इस वीडियो को दिखाकर आपने उन दो खिलाड़ियों को इमोशन के साथ खेला, वो भी 20 साल बाद.
उथप्पा ने ये भी कहा कि, लोगों को ये चीज और ज्यादा बात करनी होगी. क्योंकि इसका असर हरभजन और श्रीसंत पर हो सकता है. ऐसे में क्लार्क को इसका दोषी ठहराया जाना चाहिए.
उथप्पा ने आगे कहा कि, आपने दिमाग क्यों नहीं लगाया? हम सभी गलती करते हैं. लेकिन क्या आप इस तरह की गलती कर सकते हो जिसमें आप दोनों लोगों को फिर से सबकुछ याद दिला रहे हो. मेरे लिए ब्राउन स्किन वाले होते हैं वो बचकर निकल जाते हैं. हम आज सनी जी को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. लेकिन इसका क्या. आप व्यूज के लिए लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते.