शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना वाली टेस्ट टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी. इसको लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तानी टेम्बा बवुमा अभी से टेंशन में हैं और उनका मानना है कि रोहित और कोहली के बिना भी टीम इंडिया से काफी डर लगता है.
देखिए ऐसा लग रहा है कि एक नए युग की शुरुआत हो रही है. रोहित और कोहली ने अपना काम शानदार अंदाज से किया. इन दोनों ने टीम इंडिया को काफी मजबूत बनाया. जिससे उनके बिना भी डर लगता है. मैं मानता हूं कि टीम इंडिया अपने घर में डोमिनेट करेगी लेकिन हमें बस उनको बहुत अधिक डोमिनेट करने से रोकना होगा. टीम इंडिया में एक नया कप्तान है और मैं खुद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत में कप्तानी करूंगा. इसको लेकर कई छोटी-छोटी स्टोरी हैं जो खेल को वाकई और खूबसूरत बनाती हैं.
साउथ अफ्रीका ने कब जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ?
टेम्बा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने साल 2023-25 के साइकिल में टेस्ट क्रिकेट मे बेजोड़ प्रदर्शन किया. इसका नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बवुमा के कप्तान रहते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट इतिहास मे गदा हासिल की.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कब होगी टेस्ट सीरीज ?
साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज और इसके बाद तीन वनडे जबकि पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत का पहला टेस्ट 14 नवंबर से शुरू होगा ओर दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि अंतिम टी20 मैच 19 दिसंबर को खेल जाएगा.