रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए उठाया ये बड़ा कदम

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए उठाया ये बड़ा कदम
रोहित शर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन का 25 मई को होगा फाइनल

इंडिया ए से खेल सकते हैं रोहित और विराट

आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को हुआ और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जिससे पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की रेड बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में फॉर्म में वापसी के लिए एक बड़ा कदम उठाया. इसके चलते ये दोनों खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 


रोहित और विराट का टेस्ट में संघर्ष 


भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों में जहां सिर्फ 31 रन ही बना सके थे. वहीं विराट कोहली पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के अलावा कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. कोहली ने पांच टेस्ट मैचों में 23 की औसत से बल्लेबाजी की थी. इन दोनों की टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म को देखते हुए बोर्ड ने प्लान बनाया है. अब देखना होगा कि आईपीएल से ये दोनों खिलाड़ी कब तक फ्री होते हैं. रोहित और विराट खुद इंग्लैंड दौरे के आगाज से पहले इंडिया ए के लिए अभ्यास मैच खेलना चाहेंगे. भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल का आगाज होगा.

ये भी पढ़ें :- 

'सिर्फ बड़े शॉट खेलता है, बैटिंग नहीं आती', आशुतोष शर्मा को लेकर रेलवे के कोच का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- सेलेक्टर्स उसके खिलाफ थे