भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए. 15 नवंबर को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई में बेटे को जन्म दिया. यह डिलीवरी रिलायंस अस्पताल में हुई. अभी रोहित और रितिका की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी का इंतजार है. रोहित इससे पहले 2018 में पिता बने थे तब रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया था. रोहित शर्मा रितिका की प्रेगनेंसी के दौरान उनके साथ मौजूद रहने की वजह से भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे. उन्होंने बीसीसीआई से पेटरनिटी लीव ली थी.
रितिका के प्रेगनेंट होने की जानकारी काफी देरी से सामने आई थी.न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान सामने आया था कि पिता बनने की वजह से रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में से कोई एक मिस कर सकते हैं. सीरीज के बाद रोहित ने कहा था कि वह पर्थ टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. अब कहा जा रहा है कि वे जल्द ही रवाना हो सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. देखना होगा कि रोहित क्या इससे पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे या फिर एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे.
रोहित शर्मा मुंबई में कर रहे थे प्रैक्टिस
रोहित शर्मा हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुंबई में तैयारी कर रहे थे. उन्हें बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करते हुए देखा गया था. इस दौरान उन्होंने नेट्स प्रैक्टिस भी की थी. इस बीच भारतीय टीम पर्थ में अभ्यास में जुटी हुई है. 15 नवंबर से उसने मैच सिम्युलेशन शुरू किया. इसके तहत पहले दिन बल्लेबाजों ने अभ्यास किया. विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों ने दो बार बैटिंग की. इनके खिलाफ इंडिया ए के गेंदबाजों ने बॉलिंग की.
भारत के लिए अहम है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होगा. न्यूजीलैंड से घर पर 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया का दावा कमजोर पड़ा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर ही भारत लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है तब भारत के कई सितारों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा टेस्ट क्रिकेट में आखिरी हो सकता है.
- IND vs AUS: विराट कोहली, जायसवाल, गिल, जुरेल सब ऑस्ट्रेलिया में टांय टांय फिस्स, सस्ते में हुए आउट, पेस और बाउंस के सामने टेके घुटने
- भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर, प्रैक्टिस मैच में घायल हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज, छोड़ना पड़ा मैदान