रोहित शर्मा ने ICC इवेंट जीतने पर द्रविड़ को दिया क्रेडिट पर गंभीर का नहीं लिया नाम, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी में तो हमने...

रोहित शर्मा ने ICC इवेंट जीतने पर द्रविड़ को दिया क्रेडिट पर गंभीर का नहीं लिया नाम, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी में तो हमने...
ऑस्ट्रेलिया में 10 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा (Photo: ITG)

Story Highlights:

राहुल द्रविड़ 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच पद से हट गए थे.

राहुल द्रविड़ का हेड कोच और रोहित शर्मा की कप्तानी का कार्यकाल साथ-साथ शुरू हुआ था.

रोहित शर्मा ने 9 महीने के अंदर भारत के दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर राहुल द्रविड़ का तो जिक्र किया लेकिन गौतम गंभीर का नाम नहीं लिया. भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद वे 7 अक्टूबर को CEAT Cricket Rating awards में शामिल हुए थे. यहां उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. तब राहुल द्रविड़ हेड कोच थे. मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के समय गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच थे.

रोहित ने अपने भाषण में कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जो प्रक्रिया अपनाई गई उससे भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उन्होंने कहा कि उनके साथ मिलकर टीम में एक नई विचारधारा लाई गई थी और सबने इसे अपनाया था. इसी के नतीजे के तौर पर भारत दो आईसीसी इवेंट जीतने में सफल रहा. ये कामयाबियां 2023 वर्ल्ड कप में हार के बाद मिली थी.

रोहित शर्मा ने बताया भारत ने कैसे जीती आईसीसी ट्रॉफी

 

रोहित ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर कहा, 'मुझे उस टीम से प्यार है. मुझे उनके साथ खेलने में मजा आया और यह ऐसा सफर था जिसमें हम कई सालों से साथ थे. यह एक या दो साल की बात नहीं है. यह कई सालों की मेहनत थी. हम कई बार वह ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए. तब सबने फैसला किया कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है. यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता था. हमें सबका साथ चाहिए था जो सबने ऐसा किया.'

रोहित ने आगे कहा,