'ब्रोंको टेस्ट रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ देगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान

'ब्रोंको टेस्ट रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ देगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
ट्रेनिंग के दौरान गेंद फेंकते रोहित शर्मा

Story Highlights:

मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है

मनोज तिवारी ने कहा कि रोहित के लिए नया ब्रोंको टेस्ट बनाया गया है

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा को लेकर अजीब तरह का बयान दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि पुरुष क्रिकेट में जो नए ब्रोंको टेस्ट की एंट्री हुई है वो रोहित शर्मा का साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ देगा. ब्रोंको टेस्ट यो- यो टेस्ट को रिप्लेस करेगा. रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट से पहले ही रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक वो 40 साल हो जाएंगे. ये वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा.

रोहित के लिए ही ये टेस्ट बना है

तिवारी ने क्रिकट्रैकटर से बातचीत में बताया कि, “मुझे लगता है कि 2027 विश्व कप की प्लानिंग से विराट कोहली को बाहर रखना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन मुझे शक है कि वे रोहित शर्मा को इस प्लानिंग में शामिल करेंगे क्योंकि, मैंने भारतीय क्रिकेट में हो रही चीजों को बहुत करीब से देखा है.'' तिवारी ने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि यह ब्रॉन्को टेस्ट, जो कुछ दिन पहले शुरू किया गया, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिए है और मेरे विचार में उन लोगों के लिए जिन्हें वे भविष्य में टीम का हिस्सा नहीं बनाना चाहते. इसलिए इसे शुरू किया गया है.''

तिवारी ने बताया कि, “आपको पता है, ब्रोंको टेस्ट भारतीय क्रिकेट के जरिए शुरू किया गया सबसे कठिन फिटनेस टेस्ट पैरामीटर में से एक होगा. लेकिन एकमात्र सवाल यह है कि अब क्यों? आपके नए मुख्य कोच को पहली सीरीज से यह असाइनमेंट मिलने पर यह क्यों नहीं किया गया? यह किसका विचार था? इसे किसने शुरू किया? कुछ दिन पहले इस ब्रोंको टेस्ट को किसने लागू किया? यह एक ऐसा सवाल है जिसका मेरे पास जवाब नहीं है, लेकिन अब अगर रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत नहीं करते, तो उनके लिए यह मुश्किल होगा. और मुझे लगता है कि उन्हें ब्रोंको टेस्ट में रोक दिया जाएगा.''

ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित टी20 और टेस्ट में अपने करियर को खत्म करने के बाद विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.