'रोहित शर्मा अगर RCB में गए तो हार्दिक पंड्या...', साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने IPL मेगा ऑक्शन और रिटेंशन से पहले ये क्या कह दिया ?

'रोहित शर्मा अगर RCB में गए तो हार्दिक पंड्या...', साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने IPL मेगा ऑक्शन और रिटेंशन से पहले ये क्या कह दिया ?
IPL, IPL 2024, IPL 2025, IPL 2025 mega auction, ipl mega auction, ipl auction, Rohit Sharma, Mumbai Indians, Ravichandran Ashwin

Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा आरसीबी जाएंगे!

Rohit Sharma : एबी डिविलियर्स ने कही बड़ी बात

Rohit Sharma : इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2025 सीजन के लिए बीसीसीआई ने  जहां रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. वहीं सभी टीमें अब अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बनाने में वयस्त हैं. इसी बीच विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा  के आरसीबी में जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. 

 

रोहित को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा ?


साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस के पूछे गए कई सवालों के मजेदार जवाब दिए गए. इस कड़ी में जब एक फैन ने उनसे रोहित शर्मा के आरसीबी में जाने को लेकर सवाल किया तो डिविलियर्स ने कहा, 

देखिए पहली बात तो वह कहीं नहीं जाने वाले हैं. लेकिन अगर रोहित शर्मा मुंबई से अगल होकर आरसीबी में चले जाते हैं तो जरा सोचिये कि ये कितनी बड़ी खबर होगी. ये हार्दिक पंड्या के गुजरात छोड़कर वापस मुंबई में आने से भी बड़ा कदम होगा. हालांकि ऐसा होना काफी चौंकाने वाला होगा. रोहित मुंबई छोड़कर आरसीबी में जाते हैं, हे भगवान्! सोचकर ही असंभव सा लगता है. 

डिविलियर्स ने आगे कहा, 

मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी रोहित शर्मा को छोड़ने वाली है. मैं ऐसा होने का 0.1 प्रतिशत चांस मानता हूं. 


रोहित ने मुंबई को पांच बार जिताया आईपीएल 


आरसीबी की बात करें तो साल 2008 से आईपीएल खेलने वाली ये टीम अभी तक  खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है. विराट कोहली ने भी कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी का भार संभाला लेकिन वह भी अभी तक अपनी टीम को आईपीएल नहीं जिता सके हैं. दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता. लेकिन पिछले सीजन मुंबई के मैनेजमेंट ने उनकी जगह हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान चुना था. अब देखना होगा कि मुंबई की टीम रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल करती है.