रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट पर कोच ने दी बड़ी अपडेट, बड़े फैसले का बता दिया समय

रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट पर कोच ने दी बड़ी अपडेट, बड़े फैसले का बता दिया समय

Story Highlights:

रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में भी देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे.

टेस्‍ट के बाद उनके वनडे करियर को लेकर भी सवाल उठ रहे है.

रोहित शर्मा ने बीते दिन टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया. टी20 क्रिकेट से संन्‍यास उन्‍होंने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के तुरंत बाद ले लिया था और अब टेस्‍ट फॉर्मेट को भी उन्‍होंने अलविदा कह दिया. रोहित ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर करके कहा कि वह वनडे में देश का प्रतिनिधित्‍व करना जारी रखेंगे. हालांकि टेस्‍ट के बाद अब उनके वनडे क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. अब रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनके वनडे से रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट दी है. लाड ने बताया कि रोहित का टार्गेट वनडे वर्ल्‍ड कप 2027 जीतना है. लाड ने पीटीआई वीडियो से कहा-