भारत को न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने सीरीज के तीनों मैच गंवा दिए. इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला है. वो यंग खिलाड़ियों को बताते है कि क्या करना है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. खुद रोहित, विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले. टीम की बैटिंग फॉर्म पर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
जब सीनियर्स रन नहीं बना रहे होते हैं तो ये चिंता की बात होती, लेकिन जो हो गया सो हो गया. हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास करने का मौका है. हम अब इस पर फोकस करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर रोहित ने कहा-
ये दौरा चुनौतीपूर्ण होने वाला है. हम खेल के बारे में बहुत बात करते हैं. युवाओं के साथ बैठते हैं और बताते हैं कि क्या करना है. हम समझते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में एक अलग तरह का खेल होने वाला है. सीनियर्स के लिए ऐसा माहौल बनाना अहम होगा, जिससे वो भयभीत न हों. पिछली दो बार जब हम वहां गए थे, तो हमने जीत हासिल की थी. मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में सब कुछ अच्छा होगा. हम चीजों को बहुत सरल रखना चाहते हैं. इस पर काफी फोकस किया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों मैच गंवाने के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह कठिन हो गई है. फाइनल में पहुंचने के लिए उस हार टेस्ट जीतने जरूरी है और अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी, जहां उसका टारगेट कम से कम चार टेस्ट जीतना होगा. जो उनके लिए आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :-
- टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर पर दागे गए सवाल तो रोहित शर्मा ने दिया ताबड़तोड़ जवाब, बोले- 4 से 5 महीने...
- Rishahb Pant Coontroversy : ऋषभ पंत मुंबई टेस्ट मैच में आउट थे या नॉट आउट? रोहित शर्मा ने दिया बेबाक जवाब, कहा - मैं जानता हूं कि...