'ये क्‍या है', कार में डेंट दिखा तो रोहित शर्मा ने सबके सामने लगाई छोटे भाई को डांट, वायरल हुआ बड़े भाई के गुस्‍से का Video

'ये क्‍या है', कार में डेंट दिखा तो रोहित शर्मा ने सबके सामने लगाई छोटे भाई को डांट, वायरल हुआ बड़े भाई के गुस्‍से का Video
छोटे भाई को डांटते रोहित शर्मा

Story Highlights:

वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्‍टैंड का उद्घाटन.

पूरे परिवार के साथ उद्घाटन समारोह‍ में शामिल हुए रोहित शर्मा.

बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्‍टैंड का उद्घाटन हुआ. भारतीय वनडे कप्‍तान इस मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान रोहित और उनके छोटे भाई विशाल की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो समारोह के तुरंत बाद का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में रोहित अपने छोटे भाई विशाल को उनकी कार में लगे डेंट के लिए डांटते हुए नजर आए. वो पूरी तरह से बड़े भाई वाले अंदाज में दिखे.

इमोशनल हुए रोहित

इस मौके पर रोहित काफी इमोशनल भी हो गए. उन्‍होंने कहा कि अब वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए खेलने का अनुभव खास होगा.रोहित ने कहा कि उन्‍होंने कभी भी इसके बारे में नहीं सोचा था. उन्‍होंने कहा कि यह कुछ खास है, क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं. उन्‍होंने साथ ही कहा कि जब वह 21 मई को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलेंगे और उनके नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा. 

आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रही मुंबई इंडियंस 21 मई को वानखेड़े स्‍टेडियम में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. मुंबई की टीम पाइंट टेबल में 12 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्‍थान पर है. 

बड़ी खबर: बड़ी सीरीज से पहले नए टेस्‍ट कप्‍तान का ऐलान, दो साल टीम से बाहर रहे ऑलराउंडर को मिली कमान