रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लेने वाले थे टेस्ट से संन्यास, इस वजह से टाला फैसला, गौतम गंभीर को कर दिया नाराज, रिपोर्ट में दावा

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लेने वाले थे टेस्ट से संन्यास, इस वजह से टाला फैसला, गौतम गंभीर को कर दिया नाराज, रिपोर्ट में दावा

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके थे.

भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास लेने वाले थे. लेकिन बाद में उन्होंने मन बदल लिया और फिर से इस फॉर्मेट में रंग जमाने का फैसला किया. हालांकि उनके इस कदम ने हेड कोच गौतम गंभीर के साथ दूरियां बढ़ा दी. एक रिपोर्ट में यह धमाकेदार खुला हुआ है. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वे पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके थे. पैटरनिटी लीव के चलते पर्थ में हुए पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. बाद में खराब फॉर्म की वजह से सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट से बाहर बैठ गए थे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी संभाली थी. 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट के जरिए भारतीय टीम से जुड़े थे. इसके बाद वे दूसरे और तीसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए उतरे थे. इस भूमिका में वे नाकाम रहे. ऐसे में मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में फिर से ओपनर बनकर उतरे थे लेकिन रन नहीं आए. इसके बाद उनके टीम में बने रहने पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेने का मन बना लिया था. फिर उन्होंने अपने चाहने वालों से बात की और उन्होंने उनसे फिर से विचार करने को कहा. 

रोहित के टेस्ट से संन्यास पर रिपोर्ट में क्या कहा गया

 

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, रोहित ने मेलबर्न टेस्ट के बाद मन बना लिया था. अगर उनके चाहने वालों ने दबाव नहीं डाला होता तो हम ऑस्ट्रेलिया में एक और संन्यास देख रहे होते. समझा जाता है कि यह फैसला कोच गंभीर को रास नहीं आया. रोहित आखिरी टेस्ट में नहीं खेले लेकिन अभी तक रोहित-गंभीर के बीच मसला सुलझा नहीं है.

गंभीर से सिडनी टेस्ट से पहले रोहित के खेलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पिच को लेकर फैसला किया जाएगा. इस बयान ने सबको चौंका दिया था. बाद में रोहित ने सिडनी टेस्ट के दौरान स्टार स्पोर्ट्स को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि वे अभी खेल से दूर नहीं जा रहे हैं.