रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर बचाने को उठाया बड़ा कदम! संन्यास की अटकलों के बीच यह काम करने का किया फैसला

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर बचाने को उठाया बड़ा कदम! संन्यास की अटकलों के बीच यह काम करने का किया फैसला
Rohit Sharma

Highlights:

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

रोहित शर्मा आखिरी बार मुंबई की ओर से 2015 में खेले थे.

रोहित शर्मा की बैटिंग औसत 10.93 की रही थी.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर पर उठते सवालों के बीच बड़ा कदम उठाया है. वे मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखेंगे. रोहित 14 जनवरी को मुंबई टीम से जुड़ेंगे. रणजी ट्रॉफी के आगे के मैचों के लिए मुंबई टीम का प्रैक्टिस सेशन वानखेडे स्टेडियम में होना है. इससे पहले रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स ग्राउंड में अभ्यास शुरू कर दिया था. अब वे लाल गेंद के साथ बल्लेबाजी पर काम करते हुए दिख सकते हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. वे पांच पारियों में केवल 31 रन बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3,9, 10, 3, 6 के स्कोर आए थे. उनकी बैटिंग औसत 10.93 की रही थी. इसके बाद वे सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले से हट गए थे.

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ घर पर ही खेलना है. इससे पहले वह सेंटर विकेट पर प्रैक्टिस करेगी. रोहित ने अभी प्रैक्टिस के लिए हामी भरी है. वे रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं इस पर वे विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वह मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं और अभी फैसला नहीं हुआ है कि वह जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. वह आने वाले समय में इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बताएंगे. 

रोहित शर्मा 2015 में आखिरी बार मुंबई के लिए खेले

 

रोहित शर्मा आखिरी बार मुंबई की ओर से 2015 में खेले थे. यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ था. इस बात को लेकर लगातार आलोचना होती रही है कि भारत के बड़े क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं. रोहित के अलावा विराट कोहली ने 2012 के बाद से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कई दिग्गजों ने कहा कि रोहित और विराट दोनों को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए.

इस बीच कहा जा रहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए दिखेंगे. वे कर्नाटक के खिलाफ होने वले मुकाबले में उतरेंगे. शुभमन भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे थे. उन्होंने तीन टेस्ट खेले थे और इनमें 31, 28, 1, 20 और 13 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें