एक तरफ जहां टीम इंडिया दुबई में पसीना बहा रही है, वहीं दूसरी ओर टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खूब मेहनत कर रहे हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा बनना चाहते हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2025-26 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब रोहित और राहुल एक साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 23 सितंबर से अनऑफिशियल टेस्ट खेलना है. वहीं रोहित टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं और अब उनके पास सिर्फ वनडे फॉर्मेट बचा है.
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहले मुकाबले में ही मचाया तूफान, विस्फोटक बैटिंग से मचाई खलबली
इंडिया ए के लिए खेलेंगे राहुल
बीसीसीआई ने केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम के भीतर शामिल किया गया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 23 सितंबर को इकाना में खेला जाएगा. राहुल को आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा गया था. राहुल सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. इस बैटर ने 53 की औसत के साथ 532 रन ठोके थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी रोहित की वापसी
रोहित फिलहाल वनडे में एक्टिव हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मैच में 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. आईपीएल के बाद भारतीय कप्तान ने कुछ दिनों का गैप लिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.